मुरलीगंज से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आज भी बेचा है चाय ,इलाके में दहशत

मधेपुरा/ जिले में आज मिले 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज में एक मरीज मुरलीगंज का है जो चाय की दूकान चलाता है.बड़ी लापरवाही मरीज और स्थानीय प्रशासन की सामने आई है जहाँ उक्त मरीज आज भी दर्जनों लोगों को चाय बेच पिलाया है.

मुरलीगंज प्रखंड के सिंगियोन गाँव का उक्त चाय विक्रेता पॉजिटिव मरीज बताया जा रहा है.उक्त मरीज के परिजन पूर्व में ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके है.बीते 29 मई को इनका सेम्पल जाँच हेतु भेजा गया था .बतया जा रहा है कि उक्त चाय दूकान पर जन प्रतिनिधियों की भी भीड़ जमती थी .अच्छे खासे लोग एक सप्ताह से उनके दूकान पर चाय पिने आते थे.जानकारी मिली है कि चाय विक्रेता जन वितरण प्रणाली दूकान से अनाज भी लाया है.

अब इस एक पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में पिछले एक सप्ताह से कितने लोघ आये है सबों का डाटा लिया जा रहा है. इलाके में इस जानकारी के बाद दहशत है कि उक्त दूकानदार के पास अच्छे खासे लोग चाय पीने जाते थे.इस चाय विक्रेता के साथ 25 लोगों के सेम्पल को जाँच हेतु भेजा गया था जिसमे 24 नेगेटिव आये है.