अवैध रूपसे बिजली उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं सावधान, विभाग की पैनी है नज़र

फारबिसगंज,अररिया/ विद्युत विभाग के मासिक समीक्षात्मक बैठक विद्युत कार्यालय फारबिसगंज में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे विद्युत कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार ने सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने का निर्देश दिया।

विदित हो कि नवंबर माह में बिजली चोरी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर कुल 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिससे कुल 5,46,408 रुपए की राशि वसूल हुई, विद्युत चोरी के संबंध में वैसे उपभोक्ता है जिनके ऊपर विद्युत मद में राशि बकाया होने के कारण विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था ।वही पुनः अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे हैं ऐसे उपभोक्ताओं पर विभाग की पैनी नजर रहेगी, इस अभियान को और तेज करने को लेकर विभाग द्वारा 7033355555 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया जिससे उपभोक्ता बिजली चोरी के खिलाफ सूचना कर सकते हैं विभाग द्वारा सूचक की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी.

वही बैठक में बकायेदारों उपभोगता को विद्युत विच्छेदन को लेकर अभियान को युद्ध स्तर पर जारी रखने के निर्देश दिया गया, वहीं नवंबर माह में कुल 1653 उपभोक्ताओं का लाइन काटा जा चुका है दिसंबर माह में विद्युत विच्छेदन के इस लक्ष्य को दुगुना रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सहायक विद्युत अभियंता कोमल कुमारी तथा सभी कनीय विद्युत अभियंता उपस्थित थे।