मृतक के परिजनों से मिल दिया सांत्वना ,किया मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की मांग

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिंगयोन गाँव में अपराधियों के द्वारा पिछले दिनों गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमित कुमार भारती सिगियोन गाँव पहुंचकर मृतक रविंद्र यादव एवं तपेश्वरी यादव के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की।

मौके पर उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। पूर्व विधायक अमित कुमार भारती ने नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन से दूरभाष पर बात कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अविलंब करने का आग्रह किया। भारती ने कहा कि सुशासन की सरकार ने घोषणा किया है कि यदि किसी व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो जाती है तो उनके परिजनों को 500000 की आर्थिक मुआवजा दी जाएगी। वहीं यदि किसी महादलित परिवारों को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी जाती है तो उनके एक परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी । सुशासन की सरकार बताए कि आम लोगों की हत्या पर क्या होगा?