हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं

हसनगंज, कटिहार/ कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों साफ-सफाई को लेकर स्थिति ठीक नहीं है। इस ओर स्वास्थ्य कर्मी एवं सम्बंधित सफाई कर्मी इसको लेकर गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नालों के बगल में गंदगी पानी सहित टूटे-फूटे डस्टबिन में कचरा भरे पड़े रहते हैं। जिससे दुर्गंध होता है। साथ ही छत के ऊपर पानी टंकी में तरह-तरह के पीपल, बरगद जैसे पेड़ उग आए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कभी साफ सफाई नहीं के बराबर होती है।
बता दें कि सरकार द्वारा नए-नए एनजीओ व विभागीय द्वारा साफ-सफाई को लेकर कर्मी की बहाली हो रही है। उसके बावजूद साफ-सफाई नदारद है जो एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। वहीं अस्पताल में समय पर कचरे का निस्तारण नहीं हो पाता है जिसके चलते जगह-जगह कचरे दिखाई पड़ते हैं जो स्वास्थ्य प्रबंधक की बड़ी कमजोरी है।