सहरसा के दो युवक भारी मात्रा में शराब के साथ चौसा में गिरफ्तार

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

चौसा थाना क्षेत्र के चौसा फुलौत मुख्य मार्ग पर बतीसा टोला गांव के समीप पुलिस ने बीते शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब के साथ शराब ढोने वाली बिना नंबर के ऑटो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बिना नंबर की ऑटो पर दो व्यक्ति सवार है और उससे शराब ढोया जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने बतीसा टोला के समीप एक बिना नंबर की ऑटो को देखते ही गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी लेना चाहा। इस दौरान ऑटो पर सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे। भाग रहे दोनों व्यक्तियों को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान सीट के नीचे बनाया गया बक्सा से 200ml के 1150 पाउच 180ml का 48 बोतल एवं 375ml का 40 बोतल बरामद किया। शराब बरामद होते हैं दोनों व्यक्ति और शराब लदी ऑटो पुलिस अपने साथ थाना ले कर आई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों व्यक्ति ने बताया कि शराब को फुलौत के रास्ते के होकर सहरसा लेकर जाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान सहरसा जिला अंतर्गत सौरबाजार थाना क्षेत्र के घोघन पट्टी गांव निवासी भूटानी पासवान के पुत्र भीम कुमार तथा चालक कृष्ण यादव के पुत्र रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। मौके पर अवर निरीक्षक सुबोध कुमार गुप्ता,उमेश कुमार, बलराम सिंह एएसआई आलोक अमल,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, दीपक कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।