चौसा अस्पताल में डेंगू जाँच राशि की उगाही,अभिभावकों ने किया हंगामा

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@चौसा,मधेपुरा 

चौसा में जहां डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है वहीं चौसा अस्पताल में जांच मशीन होने के बावजूद कोई भी जांच कर्मी के पदस्थापित नहीं होने पर और निजी पैथोलॉजी द्वारा जांच किए जाने को लेकर स्थानीय ने अभिभावकों ने आज चौसा अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया।

बताया जाता है कि जदयू नेता अबूसालेह सिद्दिकी की पहल पर के बाद स्थानीय विधायक से मंत्री नरेंद्र नारायण यादव द्वारा चौसा में डेंगू की जांच की मशीन लगवाई गई। लेकिन कोई भी लैब टेक्नीशियन के पदस्थापित नहीं होने एवं स्थानीय निजी जांच घर के कर्मी द्वारा जांच के नाम पर राशि वसूलने को लेकर बहुत बड़ा हंगामा किया गया। स्थानीय अभिभावक राजेश कुमार राजन,चन्द्रदेव सिंह  ने बताया कि चौसा में डेंगू का कहर लगातार जारी है। स्थानीय अस्पताल में जब कोई भी मरीज अपना इलाज कराने आते हैं तो चिकित्सक द्वारा जांच लिखने पर वह अस्पताल के टीवी जांच घर में पदस्थापित लैब टेक्नीशियन कुमार राजीव रंजन अपने निजी पैथोलॉजी से जांच करवाते हैं और मोटी की रकम उगाही करते हैं।अभिभावकों ने मामले की जाँच कराने की मांग उच्च अधिकारी से की है।