छातापुर: चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान, बिजली की भी आंख मिचौली जारी

संजय कुमार भगत/छातापुर,सुपौल/ इन दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी को लेकर लोग परेशान हैं। सुबह के सात बजे से ही सूर्य देवता अपने उग्र रुप में आ जाते हैंऔर दिन भर आग बरसाते हैं। जिसके इसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वही उमस भरी गर्मी में विधुत सेवा भी परेशान कर रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं प्यास बुझाने के लिए पानी और मौसमी फल तरबूज, बेल, लीची आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं । जिसको लेकर मौसमी फलों का भी बिक्री बाजार में बढ़ गई है।

इस बढ़ती गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी भी जारी है. बिजली हर आधे घंटे पर काट लिया जाता है.।जिसके कारण लोगों को गर्मी काटना मुश्किल हो रहा है. बढ़ती गर्मी के कारण बच्चे, बूढ़े, नौजवान हर तबके के लोग खासे परेशान हैं।