चौसा के पत्रकार नौशाद आलम को मिलेगा तिलकामांझी राष्ट्रीय पुरस्कार

कुमार साजन@चौसा, मधेपुरा

वेब पत्रकारिता में उत्कृष्ट लेखनी के लिए बेव पत्रकार नौशाद आलम को इस वर्ष तिलकामांझी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया है।सम्मान की सूचना मिलते ही चौसवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष अंग मदद फाउंडेशन भागलपुर स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर परिसर स्थित दिनकर भवन में आयोजित किया जाता है।
यह सम्मान देश एवं विदेश में अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे लेखन,गायन,पत्रकारिता एवं समाजसेवा डॉक्टरी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

अंग मदद फॉउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतातं एवं सचिव श्रीमती वंदना झा हैं।

नौशाद आलम का तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान उनके जीवन का पहला राष्ट्रीय सम्मान हैं,क्योंकि ये सम्मान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रंजना सिंह अंगवानी बेगूसराय, मुशर्रफ परवेज दरभंगा के आशीर्वाद का प्रतिफल है। राष्ट्रीय सम्मान की सूचना मिलने पर पत्रकार डॉक्टर सिकंदर प्रसाद सुमन, अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति दूत सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन, आरिफ आलम, सुबोध कुमार सौरभ, कुमार साजन, संजय कुमार, इमदाद आलम, निर्मल कुमार, अरुण कुशवाहा, विनोद विनीत,कौनेंन बसीर राशिद आलम, मनीष कुमार मौर्या, शहंशाह कैफ, कुंजबिहारी शास्त्री,सत्यप्रकाश गुप्त उर्फ विदुर जी,मुखिया सुनील यादव,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, लोजपा प्रखण्ड मनोवर हुसैन, समाजसेवी मनोवर आलम,शमशाद आलम,अब्दुल रउफ सिद्दीकी,कांग्रेस नेता श्र्वेश्वर सिंह, युवराज यशर्थ सिंह, मृत्यंजय कुमार,तौफीक उमर, संतोष कुमार अकेला,नवचयनित अंचल अधिकारी चन्द्रजीत प्रकाश,अधिवक्ता विनोद मेहता,मेराज आलम जनता उच्च विद्यालय चौसा प्रधानाध्यापक दयानन्द यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।