जाप छात्र परिषद ने कुलपति को सौंपा नौ सूत्री मांगो का ज्ञापन

मधेपुरा/ जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश की अध्यक्षता में मंगलवार को नवनियुक्त कुलपति को नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा गया.

अपने मांगों के बारे में बताते हुए श्री रितेश ने कहा कि तत्काल UMIS पोर्टल को बंद किया जाय, U.G , P.G में नामांकन अप्लाई फीस कम किया जाय, विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेज में तृतीय एवम चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तत्काल बहाली हो , और पीजी सत्र 2019-20 के नामांकन के जारी मेघसूची में बहुत सारे मधेपुरा के छात्रो का नाम सहरसा कर दिया गया एव सहरसा के छात्रों का नाम मधेपुरा कर दिया जिससे छात्रो को काफी परेशानी होता है इसमें सुधार हो , विश्वविद्यालय में एकल विन्डो की व्यवस्था जल्द हो , P.AT 2020 की परीक्षा जल्द आयोजित किया जाय .

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था की जाए, BNMU के अधिसूचना 457/20 के तहत संविदा पर नियुक्त किये गये कर्मी को अविलंब हटाया जाय, पूर्व कुलपति अवधकिशोर रॉय के कार्यकाल मार्च 2020 से लेकर मई 2020 तक के सारे लिये गए निर्णय एवम निर्गत आदेशो की समीक्षा कर उसपर खेद पत्र जारी किया जाए।

मौके पर जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू,निगम राज,सामन्त यादव,राजू कुमार मन्नु,रौनक,मनीष प्रेम आदि मौजूद थे।