ग्रामीण चिकित्सकों को बांटा गया प्रमाण-पत्र

सिंहेश्वर/मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी सिंहेश्वर में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डा. आनंद भगत ने एनआईओएस से निर्गत प्रमाण पत्र दिया.

इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा सिखने की कला सभी उम्र में होनी चाहिए. आप उतना जरूर सिखिये जिससे आप समाज में खडे उतर सके. आप समाज और सरकार के बीच का लिंक है. समाज के बीच किसी भी संक्रमण को रोकने में सीएचसी के सहयोगी है. ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा आज के परिवेश में यह प्रमाण पत्र देकर हमे सम्मानित करने तथा ग्रामीण चिकित्सक को अपने स्तर पर वैध करने का काम किया तथा प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डा. आनंद भगत के अपार सहयोग को कभी नही भुलाया सकता है.

वही प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र मुखिया ने कहा ग्रामिण चिकित्सकों ने संघर्ष को देखा है. परिश्रम का फल आज हमें मिला है. वही ग्रामीण चिकित्सक बीणा चौधरी के आकस्मिक निधन के कारण उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तेज नारायण यादव, शैलेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सतीश कुमार, नागेंद्र कुमार, सुनील कुमार मेहता, मदन कुमार, पंकज कुमार सिंह, कैलाश कुमार, सुभाष चंद्र, नागेश्वर कुमार, गणेश कुमार मंडल, विनोद कुमार, आनंद कुमार, अंजनी कुमारी, सविता कुमारी, अशोक कुमार, शरद कुमार, प्रमोद कुमार मौजूद थे.