मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के बाद बांटा गया प्रमाण पत्र

शुशांत अंशु/ सिंहेश्वर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा पंचायत अंतर्गत सिरसिया दुर्गा मंदिर परिसर स्थित विद्यालय में तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण समाप्त हो गया. बताया गया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजनान्तर्गत कमरगामा पंचायत में चल रहे तीन दिवसीय मधुमखी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन जिला सहायक निदेशक उद्यान किरण भारती, मुखिया जयकृष्ण शर्मा, पंसस मनीष कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंता मुरारी कुमार, सहियक निदेशक पौधा संरक्षण संजीव तांती, प्रशिक्षक सह ट्रेनर मंडन भारती कृषि महाविद्यालय डा. एस एस दास के द्वारा 20 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र सौंपा गया.

जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड अन्तर्गत कमरगामा पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सिरसिया के प्रांगण में स्थित मध्य विद्यालय में मधुमक्खी पालन के लिए 20 महादलित किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मधुमक्खी पालन के लिए विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया की किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अवश्य उठाये. इस योजना के लिए 90 प्रतिशत अनुदान सरकार प्रोत्साहन के लिए देती है. तथा मात्र 10 प्रतिशत राशि किसानों को खर्च करना पड़ता है.

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु किसान सुलेखा देवी, चंद्र किशोर कुमार, मीना देवी, श्रद्धा देवी, गीता देवी, भूमि ऋषिदेव, बुच्चन ऋषिदेव, सुलेखा देवी, मुकेश राजभर, रंजन देवी, विमला देवी, चंद्रकला देवी, बबन देवी, सहिता देवी, उमेश राजभर, दिनेश राजभर, बबलू सादा, सुदामा देवी, बिहारी ऋषिदेव को प्रमाण पत्र दिया गया हैं.