सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मधेपुरा में हुआ ई० विजय प्रभात द्वारा केस दायर

मधेपुरा/सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु का रहस्य से पर्दा उठाने के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए मधेपुरा जिला के ई० विजय प्रभात के द्वारा बॉलीवुड के पांच लोगों पर मधेपुरा के जिला न्यायालय में परिवाद संख्या 222/2020 में मुकदमा दायर किया गया है जिसमें अभिनेता सलमान खान,आदित्य चौपड़ा (निर्माता एवं निदेशक), करण जौहर(निर्माता एवं निदेशक),संजय लीला भंसाली (निर्माता एवं निदेशक) एवं रिया चक्रवर्ती जो कि सुशांत सिंह राजपूत की नजदीकी महिला दोस्त हुआ करती थी मुकदमा  दायर किया गया है ।

मुकदमा दायरकर्ता विजय प्रभात का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या नहीं अपितु हत्या एक साजिश के तहत बॉलीवुड के लोगों ने मिलकर किया है। यह हत्या के पीछे खेमेबाजी,भाई भतीजावाद और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को हीनभावना से दिखाना है। विजय प्रभात ने मुकदमा दायर करने के बाद कहा कि बिहार सरकार को बिहारी अस्मिता को ध्यान में रखते हुए सीबीआई के द्वारा निष्पक्ष जांच करवाना चाहिए , उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार निष्पक्ष जांच सीबीआई के द्वारा नहीं कराती है तो कोशी – सीमांचल के युवा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।