नदी में पैर फिसलने से बालक की हुई मौत

रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज, मधेपुरा/ मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्रताप नगर वार्ड नंबर 1 निवासी विष्णुदेव मंडल का 10 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार का नदी में पैर फिसल जाने के कारण मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है रजनी और रमनी के बीच बेंगा धार नदी में बिना पुल का एक कच्चा रास्ता है। उसी रास्ते में खेत में बच्चा के माता-पिता दूसरों के खेत में धान रोप रहे थे। इसी क्रम में गुलशन ने  अपने माता पिता के पास जा रहा था, जाने के क्रम में ही सड़क से बच्चे का पैर फिसल जाने के बाद नदी में पानी अधिक होने से मौके पर ही बालक का मौत हो गया। मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार सहित गॉव में मातम पसरा हुआ हैं। बच्चे के माता पिता बेसुध होकर विलाप कर रही है।

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर मिट्टी भरने के लिए मुखिया एवं वार्ड सदस्य को कई बार कहा गया लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं देने के कारण यह घटना घटित हुई है । मौके पर रजनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह मधेपुरा युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव राजा पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया ।समाजसेवी कृष्णकांत मंजू उर्फ पिंटू, शिव यादव, शिवकुमार यादव, रजनीश यादव, पंकज यादव, आशीष कुमार, दिव्यांशु कुमार, दिलखुश कुमार, नवीन कुमार, दीपक कुमार,सैकड़ों लोग मौजूद थे।