बीएनएमयू में शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ छात्र रालोसपा का प्रदर्शन

सौरभ कुमार
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.

बीo एनo एमo यूo में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ छात्र रालोसपा ने आज विo विo गेट को जाम कर प्रदर्शन किया.छात्र रालोसपा ने विo विo प्रशासन से मांग किया की बी ए पार्ट 1 और पार्ट 2 का परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशन हो,बीएड का फीस क़िस्त में लिया
जाय, बी ए पार्ट 1 में सीट बढ़ाया जाय, प्रिंटिंग प्रेस घोटाला की जांच निगरानी विभाग से हो,प्रिंसिपल बहाली घोटाला का जांच हो,फर्जी पत्र के आलोक में लाखो के अवैध निकासी की जांच,रिमेडियम कोचिंग घोटाले की जांच जल्द से जल्द हो.

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने तमाम मांगों को सही बताया व विजिलेंस से जांच कराने की मांग का समर्थन किया. प्रदर्शन में विo विo अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा की विo विo में बहाली की प्रक्रिया में पूर्व के अभ्यर्थी द्वारा भरे गये आवेदन फॉर्म में प्राथमिकता देकर एवं संविदा पर नियुक्त कर्मी को भी प्राथमिकता देकर बहाली किया जाय.
प्रदर्शन में प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव इफ़्तेख़ार गुड्डू,जिलाध्यक्ष इस्तीयक आलम,उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम,वरुण मेहता,योगेन्द्र राम,श्यामसुन्दर मंडल,राजेश कुमार,आदित्य यादव,राहुल यादव,ऋतू यादव,मनोज यादव,सौरव् जयसवाल, यदुवंश यादव,मनोज मेहता,अखिलेश यादव,चन्दन,कुंदन,हर्ष,श्याम मेहता समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मैजूद थे.सभी कार्यकर्त्ता ने इस सम्बन्ध में अविलंब करवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

bnmueducationstudents