बीएनएमयू में व्याप्त अनियमितताओं के बाबत रालोसपा की बैठक

स्ट्राईभर प्रशांत,कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.

स्थानीय कल्याण छात्रावास में बीएन मंडल विवि में व्याप्त अनियमितताओं के बाबत छात्र रालोसपा की बेैठक छात्र जिलाध्यक्ष डीके कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि बीएन मंडल विवि के स्नातक द्वितीय खंड की कॉपी जांच के लिए दूसरे विवि में भेजी जाती है,जो कि गलत है.जब दूसरे विश्वविद्यालयों की कॉपी जांच के लिए बीएनएमयू नहीं आती हेै,तो बी एन मंडल विश्वविद्यालय की कॉपी जांच के लिए दूसरी जगह क्यों भेजी जाए.छात्र रालोसपा अध्यक्ष ने माँग किया कि विश्वविद्यालय की कॉपी विश्वविद्यालय मुख्यालय में ही जांची जानी चाहिए.

बैठक को संबोधित करते हुए छात्र रालोसपा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एबीवीपी के द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का हम समर्थन करते हेैं.उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय जल्दी से जल्दी हमारी मांगे पूरी करें नहीँ तो फिर हम लोग विश्वविद्यालय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

बैठक में छात्र जिला सचिव सोनू यादव ,मधेपुरा अध्यक्ष चंदन मंडल, बिहारीगंज प्रखंड अध्यक्ष अमित कुशवाहा, नगर प्रखंड अध्यक्ष सोरभ कुमार, कुंदन ,बबलू, रितेश, बिट्टू, मंटू ,सर्वेश आदि छात्र नेता उपस्थित थे.

bnmueducationmadhepuraralospa