अब 23 नवम्बर से होगी प्री.पी-एच.डी. परीक्षा

आनंद कुमार
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.

बचपन से हम सब कई कहावतें व मुहावरे सुनते आ रहे है.उन्हीं में से कई कहावतें काफी मजेदार होते हैं.एक आपसब ने भी सुनी ही होगी कि कुत्ते की दुम कभी…आगे आप सब को मालूम है ही!मधेपुरा स्थित सात जिलों के एकलौते बीएन मंडल विवि ने उम्मीद के अनुरूप प्री.पी-एच.डी. की हिन्दी, उर्दू, गणित सहित कुल 19 विषयों में होनेवाली 2011-2012 की परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी है.यह परीक्षा 3 अक्टूबर से होनेवाली थी,लेकिन अब इसकी तिथि आगे खिसका दी गयी है.

प्री.पी-एच.डी.परीक्षा की तिथि में बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने बताया कि कुलपति डॉ.विनोद कुमार के निर्देशानुसार अब यह परीक्षा नई तिथि 23 नवम्बर 2015 से होगी तथा परीक्षा का प्रोग्राम सम्बन्धित विभागाध्यक्ष से प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन विभागाध्यक्षों के अधीन होगा तथा जो छात्र फार्म नहीं भर सके हैं वे विलम्ब शुल्क के साथ 10 अक्टूबर तक परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे.

bnmueducationpre phd