अब 28 से होगी मेडिकल पीजी की परीक्षा

आनंद कुमार
कोसी टाइम्स @ बीएनएमयू.

मधेपुरा स्थित भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने 7 सितम्बर से होने वाली स्नातकोत्तर मेडिकल परीक्षाओं को अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रण डा. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल पीजी की परीक्षा अब 28 सितम्बर से आयोजित की जायेगी. डा. सिंह ने बताया कि पीजी मेडिकल डिग्री एमडी और एमएस तथा पीजी डिप्लोमा 2014 (द्वितीय) और 2015 (प्रथम) की जो परीक्षा 7 सितम्बर से शुरू होने वाली थी, अपरिहार्य कारण वश अब यह परीक्षा पूर्वनिर्धारित परीक्षा केन्द्र व समय पर 28 सितम्बर से आयोजित की जाएगी. साथ ही साथ उन्होनें यह भी बताया कि अगर किसी छात्र का परीक्षा प्रपत्र भरना छूट गया हो तो वे 19 सितम्बर तक परीक्षा प्रपत्र भरकर जमा कर नियत तिथि से पीजी मेडिकल की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

bnmuexammedicalpg