BNMU : पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 की अधिसूचना हुई रद्द

मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2020) की अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने अपरिहार्य कारणों से अधिसूचना रद्द करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही पैट-2020 के लिए आवेदन करने की नई तिथि जारी की जाएगी। विदित हो कि बिना विषयवार सीट निर्धारण किए ही विवि की ओर से 28 जनवरी से पैट-2020 के लिए आवेदन करने की तिथि निर्धारित कर दी गई थी। इस पर कुछ छात्र संगठनों ने आपत्ति भी दर्ज किया था। इसके बाद विवि प्रशासन ने तत्काल रद्द कर दिया है।

24 एवं 31 जनवरी की परीक्षा अब 15 एवं 25 फरवरी को :

बीएनएमयू ने 24 एवं 31 जनवरी को हाेनेवाली डिग्री पार्ट वन परीक्षा 2020 एवं डिग्री पार्ट वन विशेष परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर बताया कि 24 जनवरी को होम गार्ड एवं 31 जनवरी को सीटीईटी की परीक्षा आयोजित होगी। इसको देखते हुए विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा को स्थगित किया है। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी की दोनों पालियों की स्थगित परीक्षा अब 15 फरवरी एवं 31 जनवरी की स्थगित परीक्षा 25 फरवरी को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी।

 

bnmuPAT-2020