BNMU : गेस्ट फैकेल्टी को 11 माह से नहीं मिला है वेतन

मधेपुरा/ बीएन मंडल विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकेल्टी के शिक्षकों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण गेस्ट फैकेल्टी के परिजन भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उक्त बातें बीएनएमयू गेस्ट फैकेल्टी संघ के संयोजक डॉ. राजीव जोशी ने कहा।

उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 तक भुगतान 11 माह पूर्व विश्वविद्यालय पीजी विभाग एवं विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी को प्राप्त हुआ है। परंतु इसके बाद आज तक विश्वविद्यालय द्वारा भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि अगस्त 2020 में ही उच्च शिक्षा निदेशक ने विश्वविद्यालयों को फरवरी 2021 तक के वेतन भुगतान की राशि आवंटित कर दिया है। गेस्ट फैकल्टी के कौशल किशोर चौधरी, बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि लंबी अवधि से वेतन भुगतान नहीं होने से परिवार में बूढ़े बुजुर्ग बच्चों की दवाइयां एवं बच्चों के स्कूल फीस आदि देने में कठिनाई हो रही है।

गेस्ट फैकल्टी डॉ. राखी भारतीय, डॉ. राघवेंद्र कुमार, डॉ. शब्बीर कुमार, डॉ. अर्जुन कुमार, डॉ. अजय कुमार आदि ने भुगतान शीघ्र नहीं करने पर आंदोलन करने की बात कही।