भागलपुर:ढोलबज्जा में अंगिका सम्मान समारोह सह अंगिका भाषा कवि गोष्ठी का आयोजन

**मां के आंचल में सीखे अंगिका हीं हमारी मातृभाषा है-जीप सदस्या नंदनी सरकार जायसवाल
कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@नवगछिया,भागलपुर
जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्मार्ट क्लासेज ढोलबज्जा में आज रविवार को अंगिका सम्मान समारोह सह अंगिका भाषा कवि गोष्ठी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष नंदिनी सरकार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अंगिका कवियों के साथ-साथ अन्य बुद्धिजीवियों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

सम्मान समारोह के बाद अंगिका भाषा कवि गोष्टी के दौरान लोगों को संबोधित कर नंदिनी सरकार ने अंगिका भाषा बोलने का आग्रह किया. साथ ही कहा अंगिका बोलने से हमारा मान घटता नहीं है, बल्कि बढ़ता है. वहीं गोष्टी में उपस्थित राष्ट्रीय कवि गोपाल सिंह ‘नेपाली’ के शिष्य लक्ष्मीनारायण ने ‘माय केय आंचल में सीखलोऽ भाषा अंगिका केय अपमान नैय सहलोऽ जाय छैय, बोलकर जब “टिकुलिया गीत”- लल्हकी टिकुलिया बौराय देयलकै दैया गे, यही ठुईयां टिकुली हेराय गेयलै दैया गे जैसे गीत प्रस्तुत किया तो जहां एक ओर श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही थी.

दूसरी तरफ जब सुभाष चंद्र झा मतवाला, ने बेटी बचाओ और बेटी बढ़ाओ को लेकर, भ्रूण हत्या पर आधारित कविता प्रस्तुत किया तो कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक श्रोताओं के आंखों से आंसू छलक पड़े. कार्यक्रम का आयोजक सह मंच का संचालन अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति जिला शाखा नवगछिया के जिला मंत्री फुल कुमार अकेला ने किया इस अवसर पर अंगिका समाज के जनसंपर्क सचिव विनय कुमार भारती के साथ कवियों प्रीतम कुमार विश्वकर्मा, त्रिलोकीनाथ दिवाकर, भोला कुमार बागवानी,मोहम्मद नौशाद आलम, रामानंद गुप्त, डॉ० अर्जुन प्रसाद मंडल, नरेश प्रसाद हरिवंशी, लाल बहादुर गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे.