सीएससी संचालकों के साथ बीडीओ ने किया बैठक

उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने सभी पंचायत के सीएससी संचालकों के साथ बैठक की।

बैठक में उपस्थित सीएससी संचालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित और कटिबद्ध है।कोरोना माहामारी के कारण बंद किए गए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का कार्य फिर से शुरू कर दी गयी है।कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्ड बनाया जाना है।जिससे कि सभी लाभुक आसानी के साथ अपना कार्ड बनवा सकें।इसको लेकर जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला कार्यान्वयन ईकाई (आयुष्मान भारत) नव दीप शुक्ला ने पत्र जारी कर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी,सभी प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीएससी के जिला प्रबंधक  को आवश्यक निर्देश दिया है और हार हाल में तेजी के साथ कार्ड बनाने के लिए आवश्यक पहल करने का दिशा निर्देश दिया है।

कहा गोल्डन कार्ड बनवाने से एक भी लाभुक वंचित नहीं रहे।इसके लिए पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे. साथ ही कार्ड बनाने को लेकर लाभुकों को जागरूक करेंगे।स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आशा कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी।और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।साथ ही कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी देंगे।

बैठक में वीएलई सोसायटी के जिला अध्यक्ष सह सीएससी संचालक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,विक्रम कुमार ,राजकिशोर कुमार,रूपेश कुमार सिंह, ग्रुदेव कुमार, छोटेलाल ,पंकज कुमार ,धीरज कुमार मेहता, मो0 रिजवान सहित कई सीएससी संचालक मौजूद थे।