कोसी के हजारों छात्र कल देंगे बीसीइसीइ का एंट्रेन्स

राकेश राज
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजो में नामांकन के लिए बीसीइसीइ के प्रथम चरण की परीक्षा कल सुबह सूबे के 111 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.राजधानी पटना समेत दरभंगा,मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर,भागलपुर,आरा और बेगूसराय जिले में इस परीक्षा का आयोजन होंगे.इस परीक्षा में कोसी से भी हजारों की संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे.पुरे बिहार से इस परीक्षा में करीब 71 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.कल होने वाली प्रथम चरण की परीक्षा सुबह के 11 बजे से 1:15 तक होगी .600 अंकों की परीक्षा के लिए 2 घन्टे 15 मिनट का समय दिया जाएगा.इस परीक्षा में जो भी परीक्षार्थी सफल होंगे उन्हे 17 मई को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे .पूरे परीक्षा का आयोजन चार खण्डों मे की जाएगी ,हर खंड में 50-50 प्रश्न होंगे.इस परीक्षा में नकारात्मक अंक देने का प्रावधान है.हर एक ग़लत उत्तर देने पर एक अंक की कटौती होगी .
कोसी टाइम्स समाचार समूह कोसी क्षेत्र के साथ-साथ बिहार के सभी परीक्षार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है.

bceceentrancekosistudent