समाहरणालय में बिना मास्क के प्रवेश पर लगी रोक

मधेपुरा/ कोरोना को लेकर इन दिनों समाहरणालय में सतर्कता बढ़ा दी गयी है । जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के निर्देश पर समाहरणालय में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है और दो कर्मियों को कार्यालय के मुख्य द्वार पर सेनिटाइजर और थर्मल स्क्रिनिग के लिए तैनात किया गया है। जहाँ सभी आने जाने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य लगाने के लिए कहा जा रहा है तो वही लोगों का थर्मल स्क्रिनिग करने के साथ उन्हें सेनिटाइज किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि थर्मल स्क्रिनिग में अगर तेज़ बुखार के लक्षण या फिर कोरोना के संदेह होने पर तुरंत ही उन्हें कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वही कोरोना को लेकर अनावश्यक लगने वाले भीड़ पर भी नियंत्रित किया जा रहा है इसको लेकर मुख्य गेट पर ही गार्ड की तैनाती की गई है जिनके द्वारा बिना कार्य के प्रवेश करने वाले लोगों को रोका जा रहा है। जिससे रोजाना समाहरणालय में दिखने वाली भीड़ काफी कम हो गयी है ।