131वीं जयंती पर याद किये गये बाबा साहब

चौसा,मधेपुरा/ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर सामजिक क्रांति के अग्रदूत थे।जिसने भारत का संविधान जैसे महत्वपूर्ण ग्रंथ लिखकर सिर्फ भारत को हीं नहीं, बल्कि पूरे विश्व को लोक तांत्रिक आइना दिखाने का काम किया। उक्त बातें भारत रत्न डा भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए अम्बेडकर विचार फाउंडेशन चौसा के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कही।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताये मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हों, संघर्ष करो को आत्मसात कर हमें अपने समाज को जागरूक करना होगा, तभी बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धाजली होगी।


समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया सूर्यकुमार पटवे एवं श्रवण कुमार पासवान ने कहा कि लोक तांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए हमें समाज में जागृति लानी होगी। अव काश प्राप्त सिविल सर्जन डा राजकुमार महतो एवं डा विक्रांत कुमार पटवे ने कहा कि समानता , न्याय, बंधु त्व पर आधारित समाज अम्बेडकर साहब का सपना हमें पूरा करना होगा।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद मनोज राणा, सीमा गुप्ता, भूपेंन्द्र पासवान, मुखिया शेखर पासवान, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोवर हुसैन, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, कैलाश पासवान, मृत्युंजय भगत, भीम आर्मी विशाल कुमार पटवे, लाडला पटवे, श्रवण कुमार पासवान, भूषण पासवान, चंचल कुमार, अजय पासवान, प्रदीप कुमार, अमित कुमार डॉन, कुमार राजीव रंजन, जितेन्द्र कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, परीमल पटवे, बिटू राणा,आदि ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।


पुष्पांजली से पूर्व भीम आर्मी के सै कड़ों युवा साथी द्वारा जनता उच्च विद्यालय चौसा से अम्बेडकर जुलुस निकालकर चौसा बस्ती, सहोरा टोला, चौसा बाजार, मुरली चौक, थाना चौक, प्रखंड परिसर होते हुए अम्बेडकर स्मा रक स्थल स्थित डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अम्बेडकर जुलुस का नेतृत्व भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष प्रानेश प्रशांत ने किया।
उधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौसा,मध्य विद्यालय चौसा, कन्या मध्य विद्यालय चौसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनी,जनता उच्च विद्यालय चौसा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनियाँ टोला,मध्य विद्यालय घोषई,उत्क्रमित मध्य विद्यालय टियर टोला में भी धूमधाम सड़ बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर बच्चों के बीच शिक्षकों ने अम्बेडकर साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला औऱ इनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।