अररिया : रेफरल अस्पताल एवं कंटेनमेंट जोन का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

दिवाकर पासवान/फारबिसगंज/अररिया/ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं आम लोगों की स्वास्थ्य की ससमय बेहतर उपचार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर कारगर कार्रवाई के साथ ही साथ नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा प्रखंड रानीगंज के रेफरल अस्पताल एवं कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया गया। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक भी आहूत की गई।

बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज 28 टीम का गठन कर 25– 25 व्यक्तियों के सेंपल की जांच हेतु लक्ष्य निर्धारित कर प्रखंड क्षेत्र में रवाना किया गया है । इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 से संबंधित सभी आवश्यक मेडिसिन उपलब्ध रखने तथा कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों का मेडिकल जांच नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें ।पॉजिटिव मरीजों को नियमित रूप से मेडिसिन ससमय उपलब्ध कराएं तथा किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका पूरा -पूरा ख्याल रखें।

सैंपल जांच में कहीं पर त्रुटि नहीं हो उसका पूरा पूरा ध्यान रखना आवश्यकहै। कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो उन्हें सभी आवश्यक सुविधा सुलभ कराने एवं निगरानी करने का निर्देश अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, रानीगंज, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।