अररिया : 24 अक्टूबर को डाक बंगला मैदान में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन

दिवाकर पासवान
कोसी टाइम्स@फारबिसगंज,अररिया

पलासी – जीविका एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 24 अक्टूबर को पलासी प्रखंड के डाक बंगला मैदान में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया है। मेले में जिले के बेरोजगार युवा/युवती भाग लेकर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता पांचवी पास तथा उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।मेले में कुल 14 कंपनियां भाग लेगी जिसमें (1). एसआईएस सिक्योरिटी (2). नवभारत फर्टिलाइजर (3). होप केयर (4). उर्वा धारा एग्रो (5). भारद्वाज सिक्योरिटी (6). जस्ट क्लीन प्राइवेट लिमिटेड (7). आंचल टेक्नोभेट प्राइवेट लिमिटेड (8). आरोह फाउंडेशन (9). हिंदुस्तान लेटेक्स (10). डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी (11). मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट (12). आरसेटी (13). जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र तथा (14). प्रधानमंत्री कौशल केंद्र इत्यादि भाग लेगी।
मेले को सफल बनाने के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक धनंजय कुमार, प्रबंधक रोजगार अमित सागर, क्षेत्रीय समन्वयक संतोष मिश्रा, कार्यालय सहायक पंकज कुमार सहित जीविका के सभी कर्मी लगे हुए हैं।