अररिया : कोरोना संक्रमित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल 09 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

मेराज खान/अररिया/ पलासी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोढ़ैली क्वॉरेंटाइन सेंटर से सोमवार को हेड मास्टर के साथ दुर्व्यवहार मामले में 3 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद उक्त टीम में शामिल पलासी थाना के 01 सहायक अवर निरीक्षक सहित 08 होमगार्ड जवान और चौकीदार को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। जिस हेड मास्टर के साथ प्रवासियों ने दुर्व्यवहार किया था उसे भी क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है।

इन तमाम लोगों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पलासी थाना परिसर को सैनिटाइज कराते हुए सील कर दिया गया है। बता दें कि कोढ़ैली क्वॉरेंटाइन सेंटर से तीनों प्रवासियों को गिरफ्तार कर पलासी थाना लाया गया था, जिस वजह से पलासी थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है और गिरफ्तारी टीम में शामिल तमाम लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है