अररिया : बीसीओ ने एकांतावास का किया निरीक्षण

फारबिसगंज | मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत परवाहा पंचायत वार्ड संख्या चार मध्य विद्यालय घीवहा क्वारंटाइन सेंटर में बीसोओ मनोज कुमार यादव द्वारा कोरोना महामारी को लेकर बनाए गए एकांतावास का निरीक्षण किया। सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली एवं सेंटर में रह रहे श्रमिकों को पूरी सुविधा देने का निर्देश दिया।

बता दें कि सोमवार को मध्य विद्यालय घीवहा एकांतावास में रह रहे मजदूरों की समस्या को लेकर पीपुल्स पावर के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बीसीओ ने एकांतावास  का निरीक्षण किया साथ ही करोना कीट आदि सामग्री देने का आश्वासन दिया। इस क्रम में उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए गए सभी नियमों का अनुपालन करवाने को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिए एवं स्वास्थ्य संबंधित सभी जांच समय-समय पर करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने बीसोओ को अपनी समस्याएं बताई। इसपर उन्होंने अविलंब कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

मौके पर बीसीओ मनोज कुमार यादव,पंचायती राज पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार दास, पीपुल्स पावर प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव, जिला अध्यक्ष लालू कुमार यादव, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, बिकाश बिपलव, प्रमोद कुमार यादव, अनिल कुमार, विद्यालय सचिव बुंदेल पासवान, प्रधानाअध्यापक सह क्वारंटाइन प्रभारी हर्ष नारायण दास, आशुतोष दास, शंभु यादव, पिंटू कुमार सहित सैकड़ों प्रवासी मजदूर मौजूद थे।