अररिया : जिले में बनाए गए हैं 581 क्वॉरेंटाइन सेंटर, 54856 व्यक्ति कर रह रहे हैं निवास

मेराज खान /अररिया/ कोवीड-19 को लेकर लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों का गृह जिला अररिया आने का क्रम जारी है।जानकारी के अनुसार प्रंखड स्तर पर संचालित क्वाॅरंटाइन केन्द्रों की संख्या 581 हो गई है। क्वाॅरंटाइन केन्द्रों में आज की तिथि तक कुल 54856 व्यक्ति रह रहे हैं। इन सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से मेडिकल जाँच किया जा रहा है। साथ ही साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए उन्हें सभी प्रकार के आवश्यक संसाधन, भोजन, पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था की गई है।

80 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 53360 प्रवासी पहुंचे अररिया

अररिया जिले में आज की तिथि तक कुल 80 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिकों को लेकर अपने गृह जिला अररिया पहुंची है। ट्रेनों से आये हुए 53360 प्रवासी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराई गई है। स्क्रीनिंग के पश्चात गृह जिला अररिया के प्रवासी व्यक्तियों को उनके संबंधित प्रखंड के क्वाॅरंटाइन केन्द्रों में रखा गया है। अन्य जिलों के प्रवासी व्यक्तियों का संबंधित गृह जिले में बस द्वारा भेज दिया गया है।