एएनएम को केयर इंडिया द्वारा अमानत ट्रेनिंग आयोजित

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत प्रसव कक्ष में काम करने वाली एएनएम को केयर इंडिया द्वारा अमानत ट्रेनिंग दिया जा रहा है। सोमवार को शुरू हुए प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के नर्स मेंटर सुपरवाइजर तान्या सलूजा की देखरेख में प्रशिक्षक एएनएम श्वेता भारती के द्वारा मेंटर एएनएम को अमानत मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया कि प्रसव के लिए आने वाली मां की जांच कैसे करनी है। जांच करने के दौरान प्रसूता का ब्लड प्रेशर टेंपरेचर, प्रोटीन के साथ ही प्रसूता के पेट का जांच करना है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रसूता को प्रसव से पूर्व सच्चा प्रस्ताव दर्द और झूठा प्रसव दर्द भी होता है जिसकी पहचान किस तरह करनी है इसके बारे में भी प्रशिक्षु एएनएम को विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जीएनएम सुमेधा और रूपम रानी, एएनएम निर्जला कुमारी, कंचन कुमारी, आभा सिन्हा और अर्चना कुमारी मौजूद थी।