विद्यालय के मुख्य द्वार पर कचरे का अम्बर, नाक ढंक छात्र -छात्रा करते है प्रवेश

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श सिंघेश्वर मध्य विद्यालय के मुख्य गेट सामने कचरे का अम्बर लगा रहता है। विद्यालय के एचएम व पदाधिकारी इससे बेखबर है.कचरा के अम्बार से महामारी फैलने का खतरा है जिसे अविलम्ब हटवाना बहुत जरुरी है ।

कोविड के बाद विद्यालय को भी सरकार के निर्देशानुसार पठन,पाठन के लिए खोला जा चूका है। बच्चे विद्यालय आना जाना शुरू कर दिया है । गेट के बगल में कचरा लगे रहने से विद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्रा, शिक्षक, प्रखंड,बाजार आनेजाने वाले व्यक्ति को कचरा के बदबू से लोगो के बीच बीमारी का खतरा का डर लगा रहता आने जाने वाले लोग मुंह पर कपड़े ढक कर चलते है। समय पर अगर पदाधिकारी निदान नहीं करते है तो लोगो में बीमारी का खतरा बढ़ने की आशंका बनी रहती है। विद्यालय गेट से 100 मीटर की दूरी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, जबकि 50 मीटर की दूरी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और 30 मीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का का भवन अवस्थित है। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया दुकानदारों द्वारा कचरा फैलाया जाता है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।