छठे चरण के मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तयारी कर ली गयी है पूरी : डीएम

मधेपुरा/ पंचायत  चुनाव के छठे चरण के लिए मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड में आगामी 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा जिसकी सभी तैयार जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है. इस मामले को लेकर आज समाहरणाल स्थित अपने कक्ष में जिला अधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने प्रेसवार्ता आयोजित की.

प्रेस वार्ता में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आगामी 3 नवंबर को जिले के कुमारखंड प्रखंड के 21 पंचायत में 290 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में छठे चरण के लिए मतदान होगा. इस मतदान में करीब 1 लाख 60 हजार मतदाता 648 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । उन्होंने बताया कि भयमुक्त शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।