एसपी संजय कुमार के तबादले के बाद जाप ने शहर को गंगाजल से किया पवित्र

बबलू यादव ,मधेपुरा/आज जन अधिकार छात्र परिषद् द्वारा शहर में शुद्धिकरण यात्रा निकाला गया.यह यात्रा कॉलेज चौंक से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः कॉलेज चौंक पर पांच चक्कर लगाकार खत्म किया गया.इस सम्बन्ध में जाप छात्र जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के भ्रष्ट एसपी और उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तबादला बाद जिला को शुद्ध करना जरुरी है चूँकि उनके कार्यकाल में जिले में ह्त्या,अपराध ,बलात्कार और लुट जैसी घटना आम थी .

इस दौरान उपस्थित जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं बालम गढ़िया के मुखिया डॉक्टर अनिल अनल नें कहा कि मधेपुरा के पुर्व पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का दारु माफिया एवं शहर अपराधियों के साथ मिलीभगत था जिससे मधेपुरा जिला में अपराध दिन ब दिन बढ़ता जा रहा था जिससे आमजनमानस भय के माहौल में जी रहा था अब वो जिला से अलग हो चुके है ऐसे में जिला को शुद्ध किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू नें कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद् के कड़े संघर्षों के बाद पुलिस कप्तान मधेपुर संजय कुमार एवं उदाकिशूनगंज डीएसपी सीपी ठाकुर का तबादला हुआ,जिससे मधेपुरा शहर में हर्ष का माहौल है. 

जिलाध्यक्ष नें जिले में आये नये पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र प्रसाद का स्वागत किया एवं जिले में कानुन व्यवस्था का राज कायम करने की मांग की।ज्ञात हो कि बीते दिन जन अधिकार पार्टी के द्वारा शहर के बिचोबीच वाहन चेकिंग का विरोध किया गया था और मांग किया गया था कि वाहन चेकिंग हो,लेकिन मधेपुरा शहर के सीमा पर हो उस पर संज्ञान लेते हुए राज्य परिवहन आयुक्त नें सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया है वाहन चेकिंग शहर के सीमा पर किया जाय।कार्यकर्ताओं नें इसे जन अधिकार पार्टी के संघर्षों की जीत बताई।

मौके पर युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन,सामन्त यादव,अजय सिंह यादव,अमित कुमार,शैलेंद्र कुमार,मो सलाम,मो रोशन,प्रेम सागर खुशखुश,सुशान्त य्दुवंशी,सुशील कुमार,पिन्टू यादव,छौटु यादव,विवेक हिटलर,आर्या रोशन,उपाध्यक्ष अनिल कुमार,भानू प्रताप,अजय कुमार,अभिनाश कुमार बिट्टू,मो गुलजार,मो कोहिनूर,लल्टू कुमार,मनीष प्रेम,आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।