उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न

सुपौल/ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया ।वही पारंपरिक छठ गीत से छठ घाट भक्तिमय हो गया ।सुपौल में भी शनिवार की सुबह नदी, तालाबों पर हजारों व्रतियों द्वारा उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिनों तक चलने वाले आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न हो गया। मध्य रात्रि से ही छठ घाटों पर छठ गीत सुनने को मिल रहा था और जब सूर्य भगवान निकले तब छठ व्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य दिये । आपको बतादें की सुपौल जिला मुख्यालय सहित छातापुर ,प्रतापगज ,करजाइन ,राघोपुर के कई छठ घाटों पर हजारों की संख्या में लोगो ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया ।वही कोरोना काल मे मनाया जा रहा है इस छठ पूजा को लेकर प्रशासन भी काफी गंभीर दिखे । सुपौल जिला प्रशासन ने सभी छठ घाटों को सेनिटाइज भी करवाया गया था ।