उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/ लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आज सुबह भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया। छठ महापर्व पर कैमूर जिले के भभुआ ,कुदरा चैनपुर ,चांद, भगवानपुर , अधौरा , दुर्गावती के विभिन्न नदियों व तालाबों के किनारे बने छठ घाटों पर सैकड़ों महिला एव पुरुष छठ वर्तियों ने अहले सुबह पानी में उतर कर भगवान भास्कर के दर्शन के लिए कई घंटों तक पानी में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे ।जैसे ही भगवान भास्कर दिखाई दिए सभी छठ वर्ती श्रद्धापूर्वक पूजन करते हुए अर्घ्य देने लगे ।इसके साथ ही वर्तियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हो गया ।

इस दौरान कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद छठ घाटों पर लगातार दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। जिला प्रशासन के द्वारा 157 जगहों पर पुलिस अफसर व मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे जो सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।। वैश्विक कोरोना पर गृह विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन पर भारी पड़ा आस्था का महापर्व । चैनपुर क्षेत्र में हल्की बारिश हो जाने की वजह से सड़कों पर फैले कीचड़ को हाटा युवा शक्ति के सुरेश सोनी , अभिषेक सोनी , आकाश जायसवाल, संदीप सोनी ,अमित सिंह ,नीतीश कुमार के द्वारा कड़ी मेहनत से सफाई की गई। लोहदन में विपिन कुमार यादव के नेतृत्व में छठ घाट पर प्रकाश की व्यवस्था की गई थी।