मधेपुरा : एकांतावास के प्रवासियों ने किया ब्लॉक के सामने विरोध प्रदर्शन

कुमार साजन/चौसा, मधेपुरा/ जिले के चौसा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय परिसर स्थित क्वॉरेंटाइन भवन में प्रवासियों ने शुक्रवार की संध्या प्रखंड कार्यालय पहुंच कर किया हो हंगामा.शौचालय टंकी भर जाने के बाद उसका गंदा पानी बहाव को लेकर एवं कई लोगों को व्यक्तिगत सामान नही मिलने पर जमकर विरोध किया. क्वॉरेंटाइन भवन में रह रहे प्रवासियों ने बताया कि शौचालय का टंकी पूरी तरह से भर गया है जिसका गंदा पानी बहकर विद्यालय परिसर में फ़ैल रहा है जो काफी दुर्गन्ध दे रहा है जिस कारण हम लोगों का जीना दूभर सा हो गया है.

लोगों ने सारी सुरक्षाओं को तोड़कर विद्यालय का मुख्य द्वार खोलकर विद्यालय के समीप हंगामा किया. वहां से पुनः हंगामा करते हुए क्वॉरेंटाइन प्रवासियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा करते रहे. हंगामा कर रहे लोगों को प्रधान सहायक नरेश वर्मा व अंचल गार्ड ने काफी देर तक समझाया लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी. कुछ देर के बाद मुख्य गेट पर अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार ,एएसआई प्रदीप कुमार ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी देर तक समझाया बुझाया तथा समस्या का समाधान जल्द करने की बात कहते हुए लोगों को शांत कराकर पुनः क्वॉरेंटाइन भवन में शिफ्ट किया.