सड़क हादसे मे जख्मी साईकिल सवार व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत

त्रिवेनीगंज संवाददाता/ त्रिवेनीगंज – जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई पर बीते 2 सितंबर को लक्ष्मीनिया टूल टैक्स से पहले चार पहिया वाहन की टक्कर से जख्मी हुए 42 वर्षीय साईकिल सवार व्यक्ति की ईलाज के क्रम मे पीएमसीएच मे 15 सितंबर को मौत हो गया है। मालूम हो की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड 9 निवासी कारी यादव बीते 2 सितंबर को घर से किसी काम से साईकिल से लक्ष्मीनिया चौक जा रहे थे, इसी क्रम मे लक्ष्मीनिया टूल टैक्स से पहले त्रिवेनीगंज तरफ से जा रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार कारी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

स्थानीय लोगो द्वारा आनन -फानन मे जख्मी व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया, वहां से भी डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, जहाँ बीते 15 सितंबर को ईलाज के दौरान जख्मी व्यक्ति की मौत हो गया। हालांकि पुलिस ने 2 सितंबर को ही दुर्घनाग्रस्त चार पहिया वाहन बीआर 11 एक्यू 1484 को जब्त कर लिया था। ग्रामीणों सूत्रों के अनुसार घायल व्यक्ति काफी गरीब व असहाय है। वही मुखिया उर्मिला देवी ने सरकार से मृतक की विधवा आर्थिक सहायता की मांग की है।