प्रतिबंधित गुटखा की खेप लावारिश हालत में हुई बरामद

सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से लॉकडाउन के दौरान एनएच 106 पर तैनात मजिस्ट्रेट ने प्रतिबंधित पान मशाला की एक खेप लावारिस हालत में पकड़ा और कारवाई के लिए पुलिस को सौपा.

जानकारी के अनुसार एनएच 106 पर तैनात मजिस्ट्रेट बीसीओ आशिष कुमार ने मुख्य बाजार में रोड न 18 स्थित प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई के दुकान के आगे लावारिस हालत में लगभग 50 हजार से अधिक की राशि का प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया. इस बाबत बीसीओ आशीष कुमार और एएसआई राजेश कुमार जो लॉक डाउन के दौरान वही पास में ही ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच उनकी नजर किराना दुकान के सामने लावारिस रखे बोरे पर पड़ी. जिसे देखने के बाद जांच की गई तो उसमें प्रतिबंधित गुटखा पाया गया.

पुछने पर किसी ने भी उसके मालिक के बारे में नही बताया. जिसे बाद में जप्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि गुटखे को जब्त कर जांच की जा रही है. जल्द ही इस तरह के नशे के कारोबार करने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.