अररिया में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं -डीएम

मेराज खान @अररिया

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है, जिले में 11 सेल का निर्माण किया गया है। जो कोरोना से संबंधित सभी कार्यों की निगरानी करेगी। अररिया डीएम प्रशांत कुमार ने बताया इसके लिए डिस्टिक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें अभी तक 180 कंप्लेन दर्ज की गई है, जिनमें से 161 कंप्लेन का निष्पादन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया जिले में अभी तक बाहर से आए 3011 लोगों को घर में क्वॉरेंटाइन किया गया है। उन्होंने कहा जिले में अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।

बाइट-प्रशांत कुमार सी एच -जिलाधिकारी अररिया

लॉक डाउन के मद्देनजर खाद्यान्नों की कालाबाजारी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने 22 छापेमारी दल का गठन किया गया है। जिसके द्वारा जिले के 656 दुकानों में छापेमारी की गई है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 335 वाहन मालिकों से तीन लाख पंद्रह हजार पांच सौ रूपये का चालान काटा गया है। जिलाधिकारी ने बताया जिले में खाद्यान्नों की कोई कमी नहीं है और ना ही गैस की कमी है, इसलिए लोगों से अपील है कि अति आवश्यक हो तभी घरों से निकले, अन्यथा घरों में रहकर लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। हम सभी को मिलकर इस वैश्विक महामारी से लड़ना है।

 

ArariaBihar dgpcorona