आत्मनिर्भर योजना के तहत 55 स्ट्रीट वेंडरों को मिला स्वीकृति पत्र

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट / कैमूर के नगर पालिका भवन में प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर योजना के तहत 55 स्ट्रीट वेंडरों को स्वीकृति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री के इस योजना के तहत गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कम ब्याज पर ₹10000 दिए गए हैं ।स्वीकृति पत्र पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अंजनी कुमार एवं नगर परिषद के ईओ संजय उपाध्याय द्वारा दिया गया।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अंजनी प्रसाद ने बताया कि इस योजना के तहत गरीबों के जीवन स्तर मे सुधार तो होगा ही यह राशि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में काफी सहायक सिद्ध होगी ।नगर परिषद के ईओ संजय उपाध्याय ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों को मिलने वाली 10000 की राशि अगर वह मानक पर खरा उतरते हैं तो अगले साल दोगुनी कर दी जाएगी और धीरे धीरे 50000 तक पहुंच जाएगी। जो इन्हें आत्मनिर्भर बनने में काफी बल मिलेगा और इनका जीवन स्तर भी ऊंचा होगा।