सीएचसी सिंहेश्वर में 40 हेल्थ वर्करों को लगा टीका

शुशांत अंशु /सिंहेश्वर,मधेपुरा/ सीएचसी सिंहेश्वर में सोमवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण हेतु सभी तैयारियां पूरी कर टीकाकरण शुरू किया गया. इसके लिए सीएचसी सिंहेश्वर को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा सरकार के गाईड लाईन के अनुसार टीकाकरण कक्ष, अवलोकन कक्ष, और प्रतिक्षालय कक्ष बनाया गया. सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार बारीकी से हर व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे. ठंड के कारण सत्र थोडी देर से शुरू हुआ. 12 बजे एएनएम बबीता कुमारी को पुकारा गया. 12 बजकर 5 मिनट में उसे एएनएम प्रीती कुमारी ने कोरोना का वैक्सीन दिया और 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में बैठने और 28 दिन के बाद दुसरा डोज का मैसेज जाने की बात कही.

आज सीएचसी सिंहेश्वर में 40 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया. मौके पर डा. जय कृष्ण कुमार, डा. रूपा कुमारी, डा. शंभू शरण तारा, बीएचएम पियुष वर्धन, डब्लुएचओ के एसएमओ डा. मोहन लता, राजेश रंजन सिन्हा, बीसीएम अंजनी कुमारी, टेक्नीशियन संजय कुमार, डाटा ऑपरेटर सन्नी कुमार, सोनु भारती, रूपेश कुमार, एकाउंटेंट अमीत कुमार मौजूद थे।