पूर्व सांसद पप्पू यादव की पहल पर चौसा के 33 ,भागलपुर के 27 मजदूरों को कोलकाता से लाया गया घर

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता काम करने गए चौसा व भागलपुर के फंसे 60 मजदूरों को मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जाप संरक्षक पप्पू यादव की मदद से सभी मजदूरों को पश्चिम बंगाल के विधायक के सहयोग से सभी मजदूरों को बस के द्वारा घर तक चौसा पहुंचाया। बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के हरिपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के 33 मजदूर पश्चिम बंगाल के कोलकाता बिशनपुर थाना क्षेत्र में मजदूरी करने के लिए बीते 6 माह पूर्व गए हुए थे इसी दौरान सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन लागू होने के बाद सभी मजदूर कोलकाता में ही फस गए थे। काम करने वाले मजदूर शक्ति कुमार के द्वारा मोबाइल के जरिए जन अधिकार छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू को अपनी स्थिति की जानकारी दी। टिंकू ने पूर्व सांसद पप्पू यादव को जानकारी दिया कि कोलकाता में मजदूरी करने गए चौसा एवं भागलपुर के 60 मजदूरों भूख प्यास से तड़प रहे हैं। तीन दिनों से खाने-पीने की लाले पड़ गई है। जिसमें चौसा प्रखंड के 33 एवं भागलपुर जिले के 27 मजदूर अपने रूम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद श्री यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए वहां के वर्तमान विधायक दिलीप शर्मा से दूरभाष पर बातचीत के जरिए सभी मजदूरों को तत्काल खाने-पीने का इंतजाम कराया गया उनके बाद विधायक संवेदक के द्वारा बस के माध्यम से सभी मजदूरों को भागलपुर एवं चौसा पहुंचा दिया गया। पश्चिम बंगाल के विधायक दिलीप शर्मा ने अपने लेटर पैड पर बस का परमिशन बनाकर बस के द्वारा सभी मजदूर भेज दिया गया और सभी मजदूर रविवार को करीब 1:00 बजे चौसा घर पहुंच गए। कोलकाता से आने वाली मजदूर राहुल कुमार,शक्ति कुमार,ललन, संजय , मो0 नईम ,जियाउल, सुनील ,सद्दाम ,मुखतार, नंदन रजनीश रवि आदि लोग शामिल थे।