यातायात नियमों के उलंघन मामले में 11 वाहनों को किया जप्त

मधेपुरा/ शहर को जाम से मुक्ति दिलाने एवं यातायात नियमो को पालन करने के लिए जिला परिवहन विभाग के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर शख्ती से कार्यवाई की जा रही है । इस दौरान मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार की टीम ने नियमों का उलघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्यवाई में 11 वाहनों को जप्त किया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कॉलेज चौक से लेकर गुमटी पुल तक लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के निर्देश पर सभी वाहन चालकों को कॉलेज चौक से लेकर गुमटी पुल तक कहीं भी बस खड़ी नहीं करने के लिए कहा गया था। लेकिन इसके बावजूद भी मनमाने तरीके से चालकों के द्वारा यत्र तत्र वाहन को खड़ी कर यात्री चढ़ाने और उतारने का काम करते हैं जिस कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कॉलेज चौक से लेकर गुमटी पुल तक अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई है जिसमें आठ टेम्पू,एक सवारी गाड़ी एवं दो बस को जप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जप्त की गई वाहनों पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाई की जाएगी।