मधेपुरा: छत के बगल से गुजर रही बिजली की तार से कभी भी हो सकता है हादसा,भय का माहौल

Madhepura: An electric wire passing through the roof can cause an accident, an atmosphere of fear anytime

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

चौसा प्रखण्ड के रसलपुर धुरिया मे छत के बगल से गुजर रही बिजली की तार गुजरने को लेकर परिजन के बीच भय का माहौल बना हुआ है।


परिजन विलाश शर्मा, बौकी शर्मा, वरुण मालिक, टुन टुन शर्मा, दिलीप शर्मा, संतोष शर्मा, विपिन शर्मा ने बताया की 11 फरवरी को हाइवा पर जेसीबी को ले जाया जा रहा था इसी दौरान हाइवा पर लोड जेसीबी के द्वारा बिजली के खंभे की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है जो की कभी भी गिर सकता है और अपने चपेट मे लोगो को ले सकता है गृह स्वामी विलाश शर्मा ने बताया की छत के करीब से बिजली का 11 हजार का पुराना तार गुजर रहा है जो तेज हवा चलने पर कभी भी छत पर गिर सकता है। जिससे कभी भी हमलोग बिजली के चपेट मे आ जायेंगे। इतना ही नही तार के नीचे चार पांच परिवार का चदरा का घर बना हुआ जो की कभी टूट या गलकर गिर सकता है।पीड़ित परिवार रसलपुर धुरिया के वॉर्ड 07 निवासी है। उनलोगो ने बताया की इससे पूर्व इसकी जानकारी बिजली विभाग के जेई को एवं लिखित आवेदन के माध्यम से स्थानीय विधायक को भी दिया गया लेकिन अबतक कोई प्रकार का निदान नही हुआ है। वहीं जेई पांडव झा ने बताया की कल ही स्थल पर गए लेकिन जमीन मालिक के द्वारा अपने जमीन के उपर से तार नही खींचने दिया। देखते है अगर जमीन मालिक तार खीचने देगा तो थी है अन्यथा आगे कोई उपाय देखा जायेगा।