महेश कुमार
कोसी टाइम्स @ शंकरपुर,मधेपुरा.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय शंकरपुर में आयोजित की गयी । संघ जिलाध्यक्ष संजय कुमार के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राष्ट्र की मुख्यधारा शिक्षा की लौ जलाने की जिम्मवेवारी शिक्षकों के कंधे पर हैं । नौनिहाल बच्चाें में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना शिक्षको का कर्तव्य हैं। राज्य सरकार को भी शिक्षा और शिक्षको के सामने उत्पन्न समस्याओ का हल करना चाहिए। शिक्षको का समक्ष सुविधाओं को लेकर संसय की स्थिति बनी हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री पप्पू ने आगे कहा कि शिक्षको के सेवा शर्त, प्रोन्नति, वरीयता,सेवानिरंतरता, ग्रुप जीवन बीमा, सेवा संवर्ग, भविष्य निधि, वेतन अद्यतन भुगतान को लेकर बजट के दौरान अगामी मार्च को विद्याान सभा घेराव करने का निर्णय लिया गया। वही जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक शिक्षको को सदस्य बनाकर संघ को मजबूत बनाया जाएगां। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला ने किया।
मौके पर संतन संत, अजय आजाद, विजय राजभर, सूर्यना मंडल,ध्यानपाल भरती, सुरेन्द्र, अब्दुल कलाम, रमेष रमण, किरण कुमारी, अमोद,कविता,झा, राकेश झा, जागेष्वर, प्रवेश राजभड, शंभू पासवान, ़नरेन्द्र कुमार, बबलू ठाकुर, अषोक मंडल, संजीव, लाल बहादुर यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.