संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
बैजनाथपुर के लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने मेडिकल कॉलेज के ही दो छात्रों के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट की शिकायत पुलिस के समक्ष की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है.इस बारे में जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा ने ओपी पुलिस में शनिवार की शाम कॉलेज के गेट पर उक्त दोनों छात्रों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार, छेड़खानी तथा मारपीट करने की लिखित शिकायत की थी. रविवार को पुलिस द्वारा आरोपी छात्र सौरभ कुशवाहा तथा आदित्य वैध को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी. पीड़ित छात्रा से सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने भी पूछताछ की. वरीय अधिकारी के निर्देश पर पूछताछ के बाद दोनों आरोपी छात्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
वही दूसरी तरफ आरोपी छात्रों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों को बेवजह फंसाया गया है. गिरफ्तार छात्रों में से एक सौरभ मुजफ्फरपुर जिले के बेरिया चांदनी चौक का रहने वाला है ,जबकि दूसरा आदित्य बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के चौरवो गांव का निवासी है.दोनों ही छात्र लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी हुई है.
Comments are closed.