राज्य में जल्द ही पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.राजधानी पटना के बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय(वेटेनरी कॉलेज) के कैम्पस में ही इसका संचालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यह निर्देश पशु एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक में दी. नए विवि की स्थापना के लिए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश विभागीय सचिव को दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस विभाग के तहत सभी संस्थाओं व योजनाओं का पुनर्गठन किया जाएगा.
बैठक के बाद सचिव नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पशु टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बीमार पशुओं की चिकित्सा के लिए राज्य व जिला स्तर पर पशु चिकित्सालय की स्थापना करने, कॉम्फेड के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान का प्रशिक्षण दिलाने और जीविका के माध्यम से गरीबों के बीच मुर्गी व बकरी का वितरण करने का भी निर्देश दिया गया है.मुख्यमंत्री ने सूकर विकास, मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए फिश फेडरेशन की स्थापना करने और दुग्ध पाउडर को छोटे-छोटे पैके में तैयार कर बाजार में उतारने का निर्देश भी दिया. बैठक में विभागीय मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा भी मौजूद रहे.
Comments are closed.