Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सारण:पचरुखी ने सोन्हो को चार विकेट से पराजित किया

- Sponsored -

नीरज कुमार शर्मा
बिहार न्यूज़ लाइव@अमनौर,सारण
स्थानीय प्रखण्ड के धरहरा पंचायत अवस्थित शेखपुरा गाँव के केशव बाबा कीड़ा मैदान में गुरुवार को 20-20 ए स पी एल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच खेला गया।
खेल का बिधिवत उद्घाटन जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष व् पूर्व प्रमुख नंन्द किशोर सिंह ने फीता काटकर किया।स्थानीय बिधायक शत्रुध्न तिवारी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।खेल का आनन्द लेने के लिए हजारो दर्शको का भीड़ उमड़ी हुई थी।खेल का आगाज बुलेट क्रिकेट टीम सोन्हो व् पचरुखी यादव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।सोन्हो के टीम टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए वही प्रतिद्वन्दी खिलाड़ियो ने प्रारम्भ से ही अपना मजबूती बनाये रखा। अंत में रनों की बारिस करते हुए पचरुखी के खिलाड़ियो ने चार विकेट से जीत दर्ज की।मैंन ऑफ़ द मैच प्रमोद कुमार व मैन ऑफ द सीरीज राजीव कुमार को चयन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन


जीते खिलाड़ियो को जदयू नेता नन्द किशोर सिंह ने कप प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया।उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती पर आयोजित खेल काफी रोमांचक रहा।इस प्रकार से खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करते है तो निशिचित रूप से उन्हें जल्द सफलता मिलेगी।खेल आपसी भाईचारा के साथ स्वस्थ्य का संजीवनी है। उक्त मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बसन्त सिंह, पप्पू सिंह,गुड्डू कुमार,जदयू खेल प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह,जदयू नेता भानु प्रताप सिंह,इम्तियाज परवेज,दीपक सिंह,पवन सिंह,अखिलेश सिंह,शशि कुमार,आफताब आलम,राजीव सिंह,शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.