Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कटिहार: हसनगंज में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, दो गोल से युवा क्लब विजयी

- Sponsored -

रतन यादव

कोसी टाइम्स@हसनगंज, कटिहार

विज्ञापन

विज्ञापन

हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत में गुरुवार को सोनोत डंगवो कूड़ा क्लब बलुआ संथाल टोला की अगुवाई में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया.खेल का क्षेत्ररक्षन मुखिया कंद लाल मुर्मू, व पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने संयुक्त रूप से किया. आयोजित टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.सेमीफाईनल में पहुंचे टीमों में आदर्श युवा क्लब बिजैली व अवाड़ी फुटबॉल टीम तथा सीतुम टोला व महेंद्रपुर सपनी के बिच खेला गया जिसमें आदर्श युवा क्लब बिजली ने प्लेंटी के द्वारा आवाड़ी फुटबॉल टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. तथा दूसरे छोर से सीतुम टोला प्लेंटी के द्वारा महेंद्रपुर सपनी को एक गोल हराकर फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबला सितुम टोला व युवा क्लब बिजैली के बीच खेला गया. संघर्ष भरे फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के द्वारा कोई गोल नहीं हुआ जिसमें प्लेंटी सुट के द्वारा सितुम टोला की टीम को दो गोल से हराकर युवा क्लब बिजली की टीम विजई घोषित हुई.

मौके पर विनर टीम युवा क्लब बिजली को मुखिया कंद लाल मुर्मू व समिति प्रतिनिधि सदानंद तरीके के हाथों दस हजार का नगद राशि इनाम स्वरूप दिया गया.साथ ही रनर टीम सितूम टोला को आठ हजार का नगद राशि दिया गया. तथा सेमीफाइनल में पहुंची आवाड़ी की टीम व महेंद्रपुर सपनी की टीम के खेल प्रदर्शन को देखते हुए आवारी की टीम को छह हजार नगद और महेंद्रपुर सपनी की टीम को चार हजार नगद इनाम स्वरूप दिया गया. इस अवसर पर खेल के दरमियान खिलाड़ियों के हौसले को ओफजाई करते हुए रायगंज बंगाल से आए आदिवासी युवक व युवतियों द्वारा नृत्य पेश कर युवा खिलाड़ियों के अंदर जोश भरने का काम किया.मौके पर मुखिया कंद लाल मुर्मू व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा बच्चों के बीच सकारात्मक ऊर्जा प्रदान होती है. साथ ही उन्होंनेे विनर टीम को धन्यवाद दिया तथा रनर टीम को भविष्य में उम्दा प्रदर्शन करने को लेकर प्रेरित किया.इस अवसर पर पूर्व सरपंच भगवान हेंब्रम, बाबूलाल हेंब्रम, रूपलाल मरैया, मिथुन सोरेन, संजय हेंब्रम, ठाकुर मुर्मू ,डॉ अमित कुमार मंडल, बबलू मुर्मू सहित कई जनप्रतिनिधिगण व सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे,

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.