कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@नवगछिया,भागलपुर
नवगछिया प्रखंड के कोशी पार नेहरू उच्च विद्यालय के दो छात्र रमन राज एवम दिलखुश यादव का चयन राष्ट्रीय तरंग प्रतियोगिता में हुआ है।इन दोनों छात्रों ने बिहार स्पोर्ट्स मीट 2018 में रमण राज ने 300 मीटर दौड़ और दिलखुश यादव ने लंबी कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।इस संदर्भ में युवा समाजसेवी अभिषेक भगत और युवा जदयू जिला प्रवक्ता प्रशान्त कुमार कन्हैया विद्यालय पहुँच कर छात्रों के बारे में जानकारी हासिल की और शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में स्पोर्ट टीचर नही रहने के वावजूद छात्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे है अगर स्पोर्ट टीचर की कमी को पूरा कर दिया जाए तो आने वाले समय मे इस क्षेत्र के छात्र खेल जगत अव्वल दर्जा हासिल कर सकते है।टीचर कमी होने की बात पर युवा जदयू जिला अध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल ने कहा कि विद्यालय में स्पोर्ट टीचर की बहाली के लिए वरीय पदाधिकारियो से बात की जाएगी एवम दोनो छात्रों को शुभकामनाएं दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।चयनित छात्रों को जदयू जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, युवा जदयू जिला सचिव आशुतोष जायसवाल,भाजपा नेता विक्रम स्वर्णकार,जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज यशपाल,शुभाष कुमार ने भी बधाई दी।
Comments are closed.